गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Yogi Adityanath, Collector suspended, Uttar Pradesh
Written By
Last Modified: गुरुवार, 7 जून 2018 (14:09 IST)

योगी आदित्यनाथ ने दो कलेक्टरों को किया निलंबित

योगी आदित्यनाथ ने दो कलेक्टरों को किया निलंबित - Yogi Adityanath, Collector suspended, Uttar Pradesh
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न अनियमिताओं को लेकर गुरुवार को गोण्डा एवं फतेहपुर के जिला अधिकारियों को निलंबि‍त किया है। इन दोनों अधिकारियों को निलंबित करने के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं।


आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि गोण्डा के जिलाधिकारी जेबी सिंह को अवैध खनन एवं खाद्य वितरण में अनियमितताओं को लेकर निलंबित किया गया है। इसी प्रकार फतेहपुर के जिला अधिकारी कुमार प्रशांत को अवैध खनन एवं सरकारी जमीन को एक व्यक्ति के नाम हस्तातंरण करने के मामले में निलंबित किया गया है।

सूत्रों ने बताया कि इन दोनों अधिकारियों को निलंबित करने के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं। इन अधिकारियों को राज्य के राजस्व विभाग से संबद्ध किया गया है। सूत्रों ने बताया कि इन अधिकारियों के खिलाफ मुख्यमंत्री कार्यालय से शिकायत मिलने के बाद प्राथमिक जांच में शिकायत सही पाई जाने पर निलंबित किया गया है।

इस बीच मुख्यमंत्री ने प्राइमरी शिक्षामंत्री अनुपमा जायसवाल के दो निजी सचिवों को भी गत रात हटा दिया है। कुछ बेसिक शिक्षा अधिकारियों के निजी सचिव राजकुमार एवं अजीत जायसवाल द्वारा स्थानांतरण एवं पोस्टिंग के लिए रुपए मांगने की शिकायत करने के बाद इन दोनों को हटाया गया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अहमद पटेल भी बोले, प्रणब दा से ऐसी उम्मीद नहीं थी