शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Water filled hospital in Chiplun, 8 died due to ventilator shutdown
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 23 जुलाई 2021 (16:42 IST)

चिपलून में अस्पताल में पानी भरा, वेंटिलेटर बंद होने से 8 की मौत

चिपलून में अस्पताल में पानी भरा, वेंटिलेटर बंद होने से 8 की मौत - Water filled hospital in Chiplun, 8 died due to ventilator shutdown
मुख्‍य बिन्दु- 
  • भारी बारिश के बाद चिपलून के अस्पताल में पानी भरा
  • वेंटिलेटर बंद होने से हुई 8 मरीजों की मौत
  • चिपलून के अपरान्त अस्पताल में हुई मरीजों की मौत
  • भारी बारिश से चिपलून में जगह-जगह भरा हुआ पानी
मुंबई। महाराष्ट्र में चिपलून के एक कोविड अस्पताल में शुक्रवार को पानी भर गया। इसके चलते वेंटिलेटर बंद हो गए और 8 लोगों की मौत हो गई।
 
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक चिपलून के अपरांत अस्पताल में पानी भर गया। पानी भरने की घटना से अस्पताल के वेंटिलेटर बंद हो गए और इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि भारी बारिश के चलते चिपलून शहर में जगह-जगह पानी भरा हुआ है। 
 
दूसरी ओर, भारी बारिश के कारण रायगढ़ में हुए भूस्खलन के कारण 36 लोगों की मौत हो गई। एनडीआरएफ और नौसेना की टीमें महाराष्ट्र बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्य में जुट गई हैं।