सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Wall collapsed in Kathua, Jammu and Kashmir, killing 2 military personnel
Written By
Last Updated : शनिवार, 26 दिसंबर 2020 (15:42 IST)

जम्मू कश्मीर के कठुआ में दीवार गिरी, 2 सैन्यकर्मियों की मौत, 1 घायल

जम्मू कश्मीर के कठुआ में दीवार गिरी, 2 सैन्यकर्मियों की मौत, 1 घायल - Wall collapsed in Kathua, Jammu and Kashmir, killing 2 military personnel
कठुआ। जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में सेना के कैंप में बैरक की दीवार गिरने से एक जेसीओ समेत 2 सैन्यकर्मियों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार की शाम बिलावार इलाके के मछेडी कैंप में बैरक की एक दीवार गिर गई, जिससे इस घटना में तीन सैनिक मलबे में दब गए।

उन्होंने बताया कि हादसे के तत्काल बाद बचाव कार्य शुरू किया गया और मलबे में फंसे तीनों जवानों को निकालकर गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल ले जाया गया।

उन्होंने बताया कि उनमें से दो को मृत घोषित कर दिया गया। दोनों की पहचान जेसीओ (जूनियर कमीशंड अधिकारी) एसएन सिंह (45) एवं नायक परवेज कुमार (39) के रूप में की गई है। सिंह हरियाणा के सोनीपत जिले के रहने वाले थे, जबकि कुमार जम्मू कश्मीर के सांबा के रहने वाले।

अधिकारी ने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल हरियाणा के पानीपत जिले के रहने वाले सैनिक मंगल सिंह (46) को विशेष इलाज के लिए पठानकोट स्थित सैन्य अस्पताल भेजा गया है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Ground Report:जब तक बिल वापस नहीं,घर वापसी नहीं की रणनीति पर अड़े किसान,अब टूटता दिख रहा सब्र का बांध