मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Video of woman paragliding and abusing her husband goes viral
Written By
Last Updated : मंगलवार, 18 जनवरी 2022 (21:09 IST)

'मेरी शादी क्यों करवाई भगवान' पैराग्लाइडिंग करती व शादी तथा पति को कोसती महिला का वीडियो वायरल

'मेरी शादी क्यों करवाई भगवान' पैराग्लाइडिंग करती व शादी तथा पति को कोसती महिला का वीडियो वायरल - Video of woman paragliding and abusing her husband goes viral
कुछ समय पहले की बात है कि पैराग्लाइडिंग करते हुए एक युवक का वीडियो खूब वायरल हुआ था जिसमें वह पैराग्लाइडिंग करा रहे गाइड से कह रहा था भाई लैंड करा दे। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर हाल ही में एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह पैराग्लाइडिंग करा रहे गाइड से कह रही है कि भैया मुझे बहुत डर लग रहा है, मुझे उतार दो। इतना ही नहीं वह महिला अपनी शादी और पति के बारे में भी गुस्से में बोलती है।

 
दरअसल, यह महिला पैराग्लाइडिंग करते हुए आसमान में उड़ रही थी और उसे काफी डर लग रहा था। जब पैराग्लाइडिंग करते हुए वह और ऊपर उठती है तो और तेज चिल्लाने लगती है। वह गाइड को कहती कि भैया मुझे बहुत डर लग रहा है और मेरा हाथ दर्द कर रहा है। इसके बाद यह महिला अपने पति को कोसने लगती है कि हे भगवान मुझे बचा ले, मेरा पति बहुत गंदा है। मेरा पति मुझे पैराग्लाइडिंग में भी धक्का दे देता है। मुझे डर लग रहा है भगवान मुझे यहां क्यों भेजा, मेरी शादी क्यों करवाई भगवान?
ये भी पढ़ें
मुंबई के INS रणवीर में धमाका, 3 नौसैनिक शहीद