रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Uttarakhand : CRS approves Deoband-Roorkee new line project
Last Updated : रविवार, 20 अप्रैल 2025 (16:27 IST)

देवबंद-रुड़की रेल लाइन परियोजना को CRS मंजूरी

deoband roorkee rail line
Uttarakhand news in hindi : देवबंद-रुड़की नई रेलवे लाइन परियोजना की 29.55 किलोमीटर लंबाई को रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) की मंजूरी मिल गई है। इस नई लाइन के शुरू होने से दिल्ली और देहरादून के बीच रेल दूरी लगभग 40 किलोमीटर कम हो जाएगी।
 
 
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस खंड पर हाल ही में 122 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सफल गति परीक्षण किया गया था।
 
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया है।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना उत्तराखंड के लोगों के लिए विकास के नए रास्ते खोलेगी और क्षेत्र में पर्यटन, रोजगार एवं व्यापार को नई ऊंचाई देगी।
 
धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश के बुनियादी ढांचे में अभूतपूर्व विकास हो रहा है। उत्तराखंड में रेल नेटवर्क को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता रही है, और देवबंद-रुड़की रेल लाइन उसी दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। मैं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी का भी विशेष धन्यवाद करता हूं, जिनके मार्गदर्शन में यह परियोजना तेज़ी से आगे बढ़ रही है।
edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
Indore : भाजपा-कांग्रेस नेताओं में मारपीट, चिंटू चौकसे गिरफ्तार, जानलेवा हमले का आरोप