गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Two terrorists killed in two encounters in Pulwama district, one still on
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : शुक्रवार, 15 अक्टूबर 2021 (20:12 IST)

पुलवामा जिले में 2 मुठभेड़ों में 2 आतंकी ढेर, एक अभी जारी

पुलवामा जिले में 2 मुठभेड़ों में 2 आतंकी ढेर, एक अभी जारी - Two terrorists killed in two encounters in Pulwama district, one still on
जम्मू। शुक्रवार देर शाम कश्मीर में दो जगहों पर सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ों में अभी तक दो आतंकी मारे जा चुके हैं। 4 से 6 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। श्रीनगर के बेमिना में एक आतंकी मारा गया। यह आतंकी खनयार थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर अरशद का हत्यारा था।
 
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में जारी मुठभेड में एक आतंकी मारा गया है। मारा गया आतंकी इसी महीने दो तारीख को बिजली विभाग के एक कर्मचारी की हत्या में शामिल था। थोड़ी देर पहले ही श्रीनगर के बेमिना इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली। यहां भारी संख्या में पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने पहुंचकर ऑपरेशन शुरू कर दिया।
 
तलाशी के दौरान घिरे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। मोर्चा संभाले जवानों ने कुछ ही देर में एक आतंकी को मार गिराया। यहां मारा गया आतंकी खनयार थाने में लगे एसआई अर्शद की हत्या में शामिल था। अभी भी यहां मुठभेड़ चल रही है। दो-तीन और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।
 
सुरक्षा बलों में मुठभेड़ स्थल की ओर किसी को आने-जाने की इजाजत नहीं दे रही है। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिला अंतर्गत पड़ने वाले वाहीबाग इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली। तुरंत पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया।
 
इस दौरान उस इलाके को घेर लिया गया, जहां आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। खुद को घिरता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। उसके बाद जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया। उसकी पहचान शाहिद बशीर शेख के रूप में हुई है। बताया जा रहा है वह दो अक्टूबर को बटमालू में पीडीडी कर्मी मोहम्मद शफी डार की हत्या में शामिल था।
ये भी पढ़ें
सिंघू बॉर्डर हत्याकांड में निहंग सरबजीत ने किया सरेंडर