शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. जम्मू-कश्मीर : पुंछ में आतंकियों से मुठभेड़ में एक और अधिकारी शहीद, 2 जवान घायल
Written By Author सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : गुरुवार, 14 अक्टूबर 2021 (22:01 IST)

जम्मू-कश्मीर : पुंछ में आतंकियों से मुठभेड़ में एक और अधिकारी शहीद, 2 जवान घायल

security force | जम्मू-कश्मीर : पुंछ में आतंकियों से मुठभेड़ में एक और अधिकारी शहीद, 2 जवान घायल
जम्मू। पुंछ में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में आज गुरुवार देर शाम सेना का एक और अधिकारी शहीद हो गया जबकि 2 जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए। यह मुठभेड़ आतंकियों के उसी दल के साथ हो रही है जिनके हमले में इस रविवार को सेना के एक अधिकारी समेत 5 जवान शहीद हो गए थे।

 
अधिकारियों ने बताया कि सेना 3 दिनों से इन आतंकियों का पीछा करने के साथ ही उनकी तलाश कर रही थी और आज देर शाम उनसे सामना हुआ तो भीषण मुठभेड़ में सेना को फिर से क्षति उठानी पड़ी। हालांकि सेना का दावा है कि आज 2 से 3 आतंकी मारे गए हैं, पर उनके शव फिलहाल हाथ नहीं आए थे जिस कारण मौतों की पुष्टि नहीं हो पाई थी। मुठभेड़ के बाद जम्मू-पुंछ हाईवे को बंद कर दिया गया है।