शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 14 days police custody for Pakistani terrorist Mohammad Ashraf
Written By
Last Updated : मंगलवार, 12 अक्टूबर 2021 (16:47 IST)

पाकिस्तानी आतंकवादी मोहम्मद अशरफ को 14 दिन की पुलिस कस्टडी

पाकिस्तानी आतंकवादी मोहम्मद अशरफ को 14 दिन की पुलिस कस्टडी - 14 days police custody for Pakistani terrorist Mohammad Ashraf
नई दिल्ली। दिल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके से गिरफ्तार किए गए पाकिस्तानी आतंकवादी मोहम्मद अशरफ को मंगलवार को अदालत ने 14 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। 
 
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पाकिस्तानी आतंकवादियों के स्लीपर सेल के प्रमुख अशरफ को सोमवार की रात गिरफ्तार किया। मंगलवार को इस आतंकी को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया था। 
 
पुलिस की स्पेशल सेल ने अदालत से 14 दिन की पुलिस कस्टडी देने का अनुरोध किया था। अदालत ने पुलिस की मांग को स्वीकार करते हुए आतंकी को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
 
पुलिस के मुताबिक अशरफ पाकिस्तानी आतंकवादियों के स्लीपर सेल के प्रमुख था। यह पिछले 15 सालों से भारत में रह रहा था साथ ही भारत में हमले की साजिश रच रहा था। 
 
पूछताछ में अशरफ ने बताया कि जम्मू-कश्मीर समेत कई आतंकवादी गतिविधियों में वह शामिल रहा है। देश के अन्य हिस्सों में भी भारत के खिलाफ साजिश रचने में भी वह शामिल रहा है। 
ये भी पढ़ें
भाजपा सांसद मनोज तिवारी प्रदर्शन के दौरान घायल, अस्पताल में भर्ती