गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Ts Intermediate results
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 अप्रैल 2019 (19:07 IST)

Ts Intermediate results 2019 : तेलंगाना इंटर परीक्षा परिणाम घोषित, इस तरह करें चेक

Ts Intermediate results 2019 : तेलंगाना इंटर परीक्षा परिणाम घोषित, इस तरह करें चेक - Ts Intermediate results
हैदराबाद। तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटर एजुकेशन ने गुरुवार को Intermediate के 1st और 2nd ईयर के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। जिन छात्र छात्राओं ने 1st और 2nd ईयर की परीक्षाएं दी हैं, वे अपना परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबदसाइट bie.telangana.gov.in पर देख सकते हैं। परीक्षा परिणाम results.cgg.gov.in पर भी देखे जा सकते हैं।
 
सनद रहे कि इंटरमीडिएट परीक्षाएं 27 फरवरी से 18 मार्च तक आयोजित की गई थी। 1st ईयर की इंटरमीडिएट परीक्षाएं 27 फरवरी से 16 मार्च के बीच चली थीं जबकि 2nd ईयर इंटरमीडिएट परीक्षाएं 28 फरवरी से 18 मार्च तक हुई थीं। 
 
परीक्षा में करीब 9 लाख छात्र शामिल हुए थे। इनमें दूसरे साल में 4.7 लाख छात्रों ने जनरल और 29000 छात्रों ने वोकेशनल परीक्षा के लिए अपना पंजीयन कराया था।
 
पिछले साल तेलंगाना Telangana Intermediate की परीक्षा में 9.63 लाख छात्र परीक्षा में बैठे थे। 1st ईयर की परीक्षा में 62 फीसदी छात्र पास हुए थे, जबकि 2nd ईयर की परीक्षा में 67 फीसदी छात्रों कामयाबी मिली थी। 
ये भी पढ़ें
क्या फिर उड़ान भर पाएगी जेट एयरवेज, सवाल 20 हजार लोगों के भविष्य का और टिकट रिफंड का...