• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Congress Telangana
Written By
Last Modified: गुरुवार, 21 फ़रवरी 2019 (20:36 IST)

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस तेलंगाना में सभी 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी

Lok Sabha Elections
हैदराबाद। देश में होने वाले आगामी आम चुनाव में कांग्रेस तेलंगाना में सभी 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी के एक मुख्य कार्यकर्ता ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी है।
 
प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी आर सीट खूंटिया ने प्रेट्र को बताया कि इस संबंध में अनुशंसा पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को स्वीकृति के लिए भेज दी गई है।
 
प्रदेश में 7 दिसंबर को हुए विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने तेलुगु देशम पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, तेलंगाना जन समिति के साथ गठबंधन किया था और ‘प्रजाकुटमी’(जनमोर्चा) के बैनर तले चुनाव लड़ा था। 
 
यह पूछे जाने पर कि तेदेपा, भाकपा और तेजस से कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनावों में समर्थन मांगेगी, खूंटिया ने कहा कि हम लोग उनसे बातचीत कर रहे हैं।

हमारा (उनके साथ) अच्छा संबंध है और (हम) सभी दलों से हमें समर्थन देने की अपील करेंगे। इस बीच तेजस ने पुष्टि की है कि कांग्रेस ने उनसे संपर्क कर लोकसभा चुनाव में समर्थन देने के लिए कहा है।