भाजपा को एक और बड़ी सफलता, तमिलनाडु में AIADMK से गठजोड़
नई दिल्ली। शिवसेना से महाराष्ट्र में सुलह और फिर से गठबंधन की खबर के बाद भाजपा ने दक्षिण राज्य तमिलनाडु में जयललिता की पार्टी AIADMK से भी गठबंधन कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक दोनों पार्टियों के बीच हुए समझौते के मुताबिक AIADMK पार्टी अब एनडीए का हिस्सा होगी। 39 लोकसभा सीटों वाले इस राज्य में भाजपा 5 और AIADMK 27 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि 7 सीटें पीएमके को दी गई हैं।
केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री पन्नीरसेलवम ने गठबंधन संबंधी घोषणा की। उल्लेखनीय है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में AIADMK 37 सीटें जीती थीं और यह पार्टी 16वीं लोकसभा में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी।