• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. The funeral of the elderly had to be done wearing a PPE kit
Last Updated :सिंधुदुर्ग , शुक्रवार, 14 जून 2024 (18:40 IST)

PPE किट पहनकर किया बुजुर्ग का अंतिम संस्कार, मधुमक्खियों ने कर दिया था परिजनों पर हमला

PPE किट पहनकर किया बुजुर्ग का अंतिम संस्कार, मधुमक्खियों ने कर दिया था परिजनों पर हमला - The funeral of the elderly had to be done wearing a PPE kit
The funeral of the elderly had to be done wearing a PPE kit : महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के एक गांव में एक बुजुर्ग की मृत्यु के बाद परिजनों ने जैसे ही अंत्‍येष्टि की प्रक्रिया शुरू की तो मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया। बाद में एक व्यक्ति पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से 5 पीपीई किट लेकर लाया। इसके बाद मृतक के बेटे और परिवार के 4 अन्य करीबी सदस्यों ने यह किट पहनकर मृतक का अंतिम संस्‍कार किया।
पुलिस ने यह जानकारी दी। वैभववाड़ी तालुका के तिथावली गांव में 70 वर्षीय एक किसान के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए गुरुवार को परिजन और कुछ स्थानीय लोग जमा हुए थे, तभी मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। एक ग्रामीण ने बताया कि पास में सूखी लकड़ियां जलने से निकले धुएं के कारण मधुमक्खियों ने हमला कर दिया होगा।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लाए पीपीई किट : कुछ ग्रामीणों को मधुमक्खियों ने डंक मार दिए और जब उनका हमला जारी रहा तो उनमें से एक व्यक्ति पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से पांच पीपीई किट लेकर लाया। पुलिस ने कहा कि अंतिम संस्कार शुरू होने के करीब दो घंटे बाद, मृतक के बेटे और परिवार के चार अन्य करीबी सदस्यों ने पीपीई किट पहनकर मृतक को मुखाग्नि दी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
संवाद और कूटनीति से ही मिलेगा शांति का मार्ग, जेलेंस्की से मोदी ने कहा