मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. A girl who has lost her brother is performing the Funeral of the unclaimed dead bodies
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 27 जनवरी 2024 (17:56 IST)

अपने भाई को खो चुकी युवती कर रही लावारिस शवों का अंतिम संस्कार

अपने भाई को खो चुकी युवती कर रही लावारिस शवों का अंतिम संस्कार - A girl who has lost her brother is performing the Funeral of the unclaimed dead bodies
Girl is cremating unclaimed dead bodies : अपने भाई को खोने से मिले दुख को मिशन में तब्दील कर दिल्ली में 26 वर्षीय एक युवती पिछले 2 वर्षों से लावारिस शवों का अंतिम संस्कार कर रही है। युवती ने दावा किया कि पिछले 2 वर्षों में मैंने करीब 4000 ऐसे शवों का अंतिम संस्कार किया, जिनका कोई ज्ञात परिवार या संबंधी नहीं मिला।
 
दिल्ली के शाहदरा इलाके में रहने वाली पूजा शर्मा लंबे अरसे से अस्पतालों में लावारिस पड़े कई शवों का अंतिम संस्कार कर चुकी हैं। जिन शवों का कोई पारिवारिक संबंध नहीं मिल पाता, उनका वह गरिमापूर्ण तरीके से अंत्‍येष्टि करती हैं।
 
शर्मा ने दावा किया, पिछले दो वर्षों में मैंने करीब 4000 ऐसे शवों का अंतिम संस्कार किया, जिनका कोई ज्ञात परिवार या संबंधी नहीं मिला। उन्होंने कहा, 13 मार्च 2022 को मेरे भाई की हत्या कर दी गई थी। तभी से मैंने अपने दुख को दूसरों का ढांढस बंधाने के स्रोत में तब्दील कर दिया।
 
अपने जीवन की इस दुखद घटना पर प्रकाश डालते हुए पूजा ने कहा, मामूली झगड़े में मेरे 30 वर्षीय बड़े भाई की मेरे सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई और यह सुनकर मेरे पिता कोमा में चले गए। अपने भाई का अंतिम संस्कार करने के दूसरे दिन ही पूजा ने दूसरों की मदद करने का संकल्प लिया।
 
पूजा ने कहा, मैं ऐसे शवों के बारे में पुलिस और सरकारी अस्पतालों से जानकारी मांगा करती थी, जिनके परिवार या फिर उनके सगे-संबंधी की कोई जानकारी नहीं होती थी। उन्होंन कहा कि अब यदि पुलिस और सरकारी अस्पताल के पास ऐसे लावारिस शव होते हैं तो वे मुझसे खुद संपर्क करते हैं।
पूजा ने दावा किया कि वह अपने दादा की पेंशन से इन श‍वों के अंतिम संस्कार का खर्च वहन करती हैं। उन्होंने कहा, अंतिम संस्कार में करीब एक हजार से 1200 रुपए का खर्च आता है। मैं अपने पिता और दादी के साथ रहती हूं। मेरे पिता दिल्ली मेट्रो में संविदा आधार पर चालक के रूप में कार्यरत हैं। अपने दादा की पेंशन से मैं यह सब करती हूं।
इस काम को करने में उनके समक्ष आने वाली चुनौतियों और सामाजिक पूर्वाग्रह का उल्लेख करते हुए पूजा ने कहा, मैं जो काम करती हूं उसे कई लोग वर्जित मानते हैं और मेरे दोस्तों के परिवार उन्हें मुझसे मिलने नहीं देते। उन्होंने कहा कि इस वजह से उनकी शादी की संभावनाएं भी कम हो गई हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास बैचलर ऑफ सोशल वर्क (बीएसडब्ल्यू) और मास्टर ऑफ सोशल वर्क (एमएसडब्ल्यू) की डिग्री है।
(भाषा) Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
Bihar Political Crisis News : क्या मांझी लगाएंगे RJD की नैया पार, INDIA गठबंधन के लिए राहुल ने किया फोन