गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 13 people arrested for stopping the last rites of a Dalit man in Gujarat
Written By
Last Modified: वड़ोदरा , शुक्रवार, 4 अगस्त 2023 (23:22 IST)

गुजरात : दलित व्यक्ति के अंतिम संस्कार को रोकने के आरोप में 13 लोग गिरफ्तार

Arrest
Gujarat News : गुजरात के वड़ोदरा जिले के एक गांव में दलित व्यक्ति के अंतिम संस्कार को रोकने के आरोप में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कहा कि गिरफ्तारियां अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत की गई हैं। भारी बारिश के कारण उनके समुदाय के श्मशान घाट में पानी भर गया था।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक रोहन आनंद ने बताया कि दो अगस्त को मृतक का परिवार उसके शव को अंतिम संस्कार के लिए पद्रा तालुका के गमेथा गांव के सामान्य श्मशान घाट में ले गया था, क्योंकि भारी बारिश के कारण उनके समुदाय के श्मशान घाट में पानी भर गया था।
 
पुलिस अधीक्षक ने कहा, गांव के कुछ लोग वहां पहुंचे और दलित समुदाय के इस कदम का विरोध किया। स्थिति को शांत कराने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची। इस संबंध में गुरुवार को वडु थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। हमने गांव की सरपंच के पति समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया है।
 
उन्होंने बताया कि इसके बाद दलित समुदाय के मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार सामान्य श्मशान घाट के निकट एक स्थान पर किया गया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तारियां अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत की गई हैं।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
Gyanvapi Case : ज्ञानवापी परिसर में पहले दिन हुई मैपिंग और फोटोग्राफी