रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. terrorists left SPO Kidnepped before 2 days from pulwama
Written By
Last Modified: श्रीनगर , रविवार, 29 जुलाई 2018 (12:17 IST)

मां की मार्मिक अपील पर एसपीओ को छोड़ा, 3 आतंकियों ने 2 दिन पहले किया था अपहरण

मां की मार्मिक अपील पर एसपीओ को छोड़ा, 3 आतंकियों ने 2 दिन पहले किया था अपहरण - terrorists left SPO Kidnepped before 2 days from pulwama
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले से अपहृत विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) मुदासिर अहमद लोन को आतंकवादियों ने शनिवार की रात रिहा कर दिया। एसपीओ की मां ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे की रिहाई की मार्मिक अपील की थी।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुदासिर की मां ने सोशल मीडिया के माध्यम से आतंकवादियों से अपने बेटे की रिहाई के लिए अपील करते हुए कहा था कि परिवार की रोजी रोटी उसी से चलती है। यदि उसने कुछ गलत किया है तो उसे माफ कर दिया जाए। आतंकवादियों ने इस अपील के बाद मुदासिर को सुरक्षित रिहा कर दिया।
 
मुदासिर अहमद लोन पुलवामा जिले के अंवतीपोरा के रेशीपोरा चौकी में रसोइए का काम करते हैं। तीन आतंकवादियों ने शुक्रवार की रात त्राल के चांकतार में एसपीओ मुदासिर अहमद लोन के घर घुस उनका अपहरण कर लिया था और उन्हें अज्ञात स्थान पर ले गए। सुरक्षाबलों ने एसपीओ की तलाश के लिए व्यापक अभियान चलाया हुआ था। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
भारतीय-अमेरिकी सीनेट उम्मीदवार पर हमला, नाक से बहने लगा खून