मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. attack on US Senate Candidate Dr. Shiva Ayyadurai
Written By
Last Modified: न्यूयॉर्क , रविवार, 29 जुलाई 2018 (12:24 IST)

भारतीय-अमेरिकी सीनेट उम्मीदवार पर हमला, नाक से बहने लगा खून

भारतीय-अमेरिकी सीनेट उम्मीदवार पर हमला, नाक से बहने लगा खून - attack on US Senate Candidate Dr. Shiva Ayyadurai
न्यूयॉर्क। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक सीनेट के भारतीय मूल के एक अमेरिकी उम्मीदवार पर विरोधी प्रत्याशी के एक नस्लवादी समर्थक ने मैसाचुसेट्स के एक टाउन हॉल में हमला करते हुए उनके मुंह पर घूंसा मार दिया, जिससे उनकी नाक से खून बहने लगा। 
 
एक खबर के मुताबिक 54 वर्षीय शिवा अय्यादुरई डेमोक्रेटिक पार्टी की शक्तिशाली उम्मीदवार एलिजाबेथ वारेन के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। वारेन के समर्थक ने अय्यादुरई पर हमला किया। 
 
अय्यादुरई विख्यात वैज्ञानिक और आलोचक हैं। उन्होंने ट्वीट किया, 'वारेन के एक नस्लवादी सर्मथक ने अभी मुझे घूंसा मार दिया।' (भाषा) 
चित्र सौजन्य : ट्विटर