अनशन के लिए पुलिस ने नहीं दी इजाजत तो खटखटाएंगे अदालत का दरवाजा : हार्दिक
अहमदाबाद। गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) के नेता हार्दिक पटेल ने आगामी 25 अगस्त से प्रस्तावित अपने आमरण अनशन के सिलसिले में शनिवार को यहां संगठन के संयोजकों के साथ बैठक की।
हार्दिक ने अपने अनशन को आखिरी लड़ाई बताते हुए कहा कि वे समर्थन के लिए कई लोगों से मिलेंगे और अपने साथ जोड़ने के लिए अगर किसी के सामने झुकना भी पड़ेगा तो वे झुकेंगे।
उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ने उनके कार्यक्रम की इजाजत नहीं दी तो वे अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के सिलसिले में 5 अगस्त को पास की कोर कमेटी की बैठक होगी। (वार्ता)