गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Telangana Minister KTR Rao controversial statement
Written By
Last Modified: रविवार, 13 मार्च 2022 (10:16 IST)

तेलंगाना के मंत्री की चेतावनी, जरूरत पड़ने पर काट देंगे सेना का बिजली-पानी

तेलंगाना के मंत्री की चेतावनी, जरूरत पड़ने पर काट देंगे सेना का बिजली-पानी - Telangana Minister KTR Rao controversial statement
हैदराबाद। तेलंगाना के आईटी मंत्री और टीआरएस के कार्यकारी अध्‍यक्ष केटीआर राव ने विधानसभा में शनिवार को विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो सेना का बिजली-पानी काट देंगे। 
 
राव ने शनिवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान हैदराबाद में रणनीतिक नाला विकास प्रोजेक्‍ट को लेकर बोल रहे थे। इस दौरान उन्‍होंने सैन्‍य क्षेत्र (Cantt Area) को लेकर विवादित बयान दिया है।
 
केटीआर राव ने कहा कि हम कैंट क्षेत्र सीमा के अंतर्गत जब जरूरत पड़ी तो बिजली और पानी की सप्‍लाई काट देंगे। क्‍योंकि यह उचित नहीं है कि वे (सेना) जब चाहते हैं तो सड़क बंद कर देते हैं।
 
बीजेपी के प्रवक्‍ता एनवी सुभाष ने केटीआर राव पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह शिक्षित व्‍यक्ति हैं। ऐसे में यह उनकी चौंकाने वाली टिप्‍पणी है।
ये भी पढ़ें
कोरोना पर राहत भरी खबर, 676 दिन में मिले सबसे कम नए संक्रमित