मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. odisha mla prashant jagdev suv car allegedly ramped over the crowd in odisha
Written By
Last Updated : शनिवार, 12 मार्च 2022 (18:45 IST)

लखीमपुरखीरी जैसी एक और घटना, निलंबित BJD विधायक ने भीड़ पर चढ़ाई कार, 22 लोग घायल

Lakhimpur Kheri
भुवनेश्वर। ओडिशा के खुर्द जिले के बानापुर में लखीमपुरखीरी जैसी घटना सामने आई है। यहां बीजेडी के निलंबित विधायक प्रशांत जगदेव (Odisha MLA Prashant Jagdev) की कार ने भीड़ को टक्कर मार दी। खबरों के मुताबिक घटना में 7 पुलिसकर्मियों सहित 22 लोग घायल हो गए हैं।
घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है। पुलिस के मुताबिक घटना में चिल्का के विधायक जगदेव भी गंभीर रूप से घायल हो गए। खबरों के मुताबिक विधायक नशे की स्थिति में थे। घायलों को एम्स भुवनेश्वर ले जाया गया है।