गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 24 thousand looted by entering airtel office
Written By
Last Updated : शनिवार, 12 मार्च 2022 (14:40 IST)

Crime News: एयरटेल ऑफिस में घुसकर 24 हजार की लूट, ऑफिस संचालकों का सिर फोड़ा

Crime News: एयरटेल ऑफिस में घुसकर 24 हजार की लूट, ऑफिस संचालकों का सिर फोड़ा - 24 thousand looted by entering airtel office
सीतामढ़ी (बिहार)। सीतामढ़ी शहर के बीचोबीच व घनी आबादी वाले मुहल्ला जयप्रकाश पथ स्थित कांग्रेस के पूर्व विधायक अमित कुमार टुना के आवास के ठीक सामने स्थित एयरटेल ऑफिस और सीए ऑफिस में घुसकर अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। दिनदहाड़े हुई इस वारदात को 2 बाइक सवार 5 अपराधियों ने अंजाम दिया।

 
जयप्रकाश पथ स्थित वरुण सिंह के मकान में सीए ऑफिस और एयरटेल कंपनी का ऑफिस चलता है। शुक्रवार के दोपहर हथियारबंद अपराधियों ने उक्त मकान में घुसकर पिस्टल की बट से मारकर दोनों ऑफिसों के संचालकों का सिर फोड़ दिया, वहीं एयरटेल ऑफिस से कलेक्शन किए गए 20 हजार रुपए और सीए ऑफिस के कर्मी का पर्स छीनकर वे फरार हो गए। उक्त पर्स में 4 हजार रुपए थे।
ये भी पढ़ें
गुजरात में लगातार दूसरे दिन नरेंद्र मोदी का रोड शो, 12 किलोमीटर लंबे मार्ग पर दिखा पीएम का जलवा, जमकर बरसे फूल