शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. second day of PM Modi in gujrat
Written By
Last Updated : शनिवार, 12 मार्च 2022 (15:35 IST)

गुजरात में बोले पीएम मोदी, चुनौतियों के हिसाब से काम जरूरी

गुजरात में बोले पीएम मोदी, चुनौतियों के हिसाब से काम जरूरी - second day of PM Modi in gujrat
गांधीनगर। गुजरात दौरे के दूसरे दिन शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा विश्‍वविद्धालय के नए परिसर का उद्घाटन किया। इस अवसर उन्होंने रक्षा विश्वविद्यालय को देश का गहना बताया। इस अवसर पर उन्होंने ट्रेनिंग माड्यूल बदलने पर जोर दिया। कहा कि चुनौतियों के हिसाब से काम जरूरी है।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि सेना और पुलिस में नए योगा ट्रेनर की आवश्यकता है। पीएम ने कहा कि सुरक्षा बलों के लिए स्ट्रेस फ्री ट्रेनिंग जरूरी है। उन्होंने कहा कि सेना से लोगों में सुरक्षा की भावना आती है।
 
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल में लोगों ने पुलिस का मानवीय चेहरा देखा। कोरोना काल में पुलिस ने लोगों की सेवा की। उन्होंने कहा कि पुलिस के बारे में नकारात्मक धारणा बनी हुई है। फिल्मों में पुलिस की छवि नकारात्मक बताई जाती है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद देश के सुरक्षा तंत्र में सुधार लाने की जरूरत थी, लेकिन शायद ही कोई सुधार किया गया। मोदी ने कहा कि उन्हें आरआरयू से काफी उम्मीदें हैं।
 
उन्होंने कहा कि एक कॉलेज या विश्वविद्यालय विकास में बड़ा योगदान दे सकते हैं। मैं आपको दो उदाहरण दूंगा। पहला-अहमदाबाद में 60 साल पहले कुछ उद्योगपतियों ने एक चिकित्सा कॉलेज स्थापित किया था, जिसकी बदौलत गुजरात फार्मा क्षेत्र में देश का सबसे अग्रणी राज्य बन गया
 
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि इसी तरह, उस समय आईआईएम की भी स्थापना की गई थी, जो आज दुनियाभर को कुशल प्रबंधक और व्यवसायी दे रहा है। मैं आरआरयू से इसी तर्ज पर सुरक्षा क्षेत्र में कुशल नेतृत्व तैयार करने की उम्मीद रखता हूं।
 
इससे पहले गांधीनगर में पीएम मोदी के रोडशो में आज भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पीएम मोदी सभी का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल भी इस अवसर पर उनके साथ थे।
  
ये भी पढ़ें
EPFO का 4 करोड़ कर्मचारियों को बड़ा झटका, ब्याज दर घटाकर 8.1 फीसदी करने का प्रस्ताव