गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi road show in Ahmedabad
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 11 मार्च 2022 (11:54 IST)

4 राज्यों में भाजपा की जीत के बाद गुजरात में पीएम मोदी, रोड शो में उमड़ी भारी भीड़

PM Modi
अहमदाबाद। उत्तरप्रदेश समेत 4 राज्यों में मिली भारी जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे। अहमदाबाद एयरपोर्ट से रोड शो के जरिए वे भाजपा मुख्यालय कमलम जा रहे हैं।

फूलों की मालाओं से सजी खुली जीप में सवार मोदी ने रोड शो के दौरान सड़क किनारे जमा हुए सैकड़ों समर्थकों और प्रशंसकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी के स्वागत में यहां की सड़कों पर 4 लाख लोग उमड़ पड़े।
 
पीएम मोदी का अहमदाबाद एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। यहां से वे रोड शो शुरू हुआ। पीएम मोदी 9 किलोमीटर का फासला करीब 1 घंटे में तय करेंगे। रोडशो के रास्ते को भगवामय कर दिया गया है। बड़े-बड़े पोस्टर बैनर लगाए गए हैं।
 
कमलम पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात भारतीय जनता पार्टी के सभी संगठन के नेता सांसद और विधायकों को मिलकर मिशन गुजरात की रणनीति पर विचार विमर्श करेंगे। शाम को वे पंचायत सम्मेलन में शामिल होंगे।
 
गुजरात दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित करेंगे और गुजरात सरकार के खेल महाकुंभ की शुरुआत करेंगे। बताया जा रहा है कि गुजरात दौरे पर आए पीएम मोदी अपनी मां से भी मिल सकते हैं।