शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Narendra Modi meets his mother in Gujarat
Written By
Last Updated : शनिवार, 12 मार्च 2022 (08:50 IST)

प्रधानमंत्री मोदी अपनी मां से मिले, साथ खाना खाया और लिया आशीर्वाद

Prime minister Narendra Modi
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार की रात अपनी मां हीरा बा से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी ने घर पहुंचकर अपनी मां के साथ खाना खाया और उनका आशीर्वाद लिया।गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी 2 दिन के गुजरात दौरे पर आए हुए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी आज दिन के अपने सभी कार्यक्रम समाप्त करके अपने छोटे भाई पंकज मोदी के आवास पर पहुंचे। उनके भाई का घर गांधीनगर के बाहरी हिस्से में रायसन में वृंदावन सोसायटी में है। प्रधानमंत्री मोदी की मां अपने छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ रहती हैं।

प्रधानमंत्री मोदी रात करीब नौ बजे घर पहुंचे, मां के साथ खाना खाया और उनका आशीर्वाद लिया। पार्टी ने भोजन करते हुए मां-बेटे की तस्वीर भी साझा की है।गौरतलब है कि प्रधानमंत्री जब भी अहमदाबाद आते हैं, अपनी मां से जरूर मिलते हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
दिल्ली के गोकलपुरी में लगी भीषण आग, 60 से ज्यादा झुग्गियां राख, 7 की मौत