मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Yogi Adityanath to meet PM Modi in Delhi
Written By
Last Updated : शनिवार, 12 मार्च 2022 (12:53 IST)

दिल्ली में रविवार को पीएम मोदी से मिलेंगे योगी आदित्यनाथ, होली के बाद ले सकते हैं यूपी के सीएम के रूप में शपथ

दिल्ली में रविवार को पीएम मोदी से मिलेंगे योगी आदित्यनाथ, होली के बाद ले सकते हैं यूपी के सीएम के रूप में शपथ - Yogi Adityanath to meet PM Modi in Delhi
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में शानदार जीत के बाद योगी आदित्यनाथ रविवार को दिल्ली दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। कहा जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ होली के बाद एक बार फिर उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं।
उत्तर प्रदेश में योगी मोदी मैजिक एक बार फिर काम कर गया है और 2022 में प्रचंड बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी ने दोबारा सरकार बनाने की तैयारियां शुरू कर दी है और मंत्रिमंडल को लेकर बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है।
 
दिल्ली में योगी आदित्यनाथ के साथ साथ कौन-कौन कैबिनेट मैं शामिल किए जाएंगे इस पर चर्चा होगी। साथ ही शपथ ग्रहण की तारीख पर भी मोहर लगेगी।
 
पार्टी सूत्रों की माने तो 2017 में पूरे मंत्रिमंडल मैं शामिल रहे कई ऐसे मंत्री हैं जो चुनाव जीत कर भी आए हैं लेकिन उन्हें इस बार मंत्रिमंडल में जगह मिलने की संभावना नहीं दिख रही है और इस बार योगी के मंत्रिमंडल में युवाओं को आगे लाने की चर्चा जोरों पर है।
 
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा गठबंधन को 273 सीटों मिली हैं जबकि सपा रालोद गठबंधन को 125 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा। कांग्रेस 2 और बसपा मात्र 1 सीट पर सिमट गई।
ये भी पढ़ें
रूस की एक ऐसी महिला जासूस जिसे अपने ही ‘टारगेट’ से हो गया था प्‍यार, अब पुतिन के बारे में किए ये खुलासे