गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Telangana Chief Minister K Chandrashekhar Rao's allegations against Congress
Written By
Last Modified: हैदराबाद , बुधवार, 18 अक्टूबर 2023 (21:07 IST)

Telangana Election : मुख्यमंत्री KCR का आरोप, कांग्रेस सत्ता में आई तो बंद कर देगी योजनाएं

K. Chandrashekhar Rao
Telangana Politics : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने बुधवार को आरोप लगाया कि 30 नवंबर को होने वाले विधासनभा चुनाव के बाद अगर कांग्रेस राज्य में सत्ता में आती है तो वे रायथु बंधु, दलित बंधु जैसी योजनाएं और किसानों को 24 घंटे मुफ्त बिजली आपूर्ति बंद कर देंगे।
 
यहां से करीब 90 किलोमीटर दूर जडचेरला में एक रैली को संबोधित करते हुए राव ने आरोप लगाया कि जब बीआरएस (भारत राष्ट्र समिति) सरकार ने अविभाजित महबूबनगर जिले को पानी की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से विभिन्न सिंचाई परियोजनाएं शुरू कीं तो कांग्रेस नेताओं ने झूठे मामले दर्ज कराए।
 
राव ने कहा, बीआरएस सरकार ने 37,000 करोड़ रुपए के कृषि ऋण माफ कर दिए हैं। हमने ये पिछले कार्यकाल (2014) के दौरान और इस बार (2018) भी ऐसा किया। अगर हम एक और दशक तक संघर्ष करते हैं, तो तेलंगाना के किसानों की स्थिति भारतीय किसान समुदाय में अच्छी हो जाएगी।
 
उन्होंने यह भी दावा किया कि भारत या दुनिया में किसानों के लिए ‘रायथु बंधु’ निवेश सहायता योजना नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने कभी अपने सपने में भी इसकी कल्पना नहीं की थी। योजना के तहत फिलहाल किसानों को प्रति एकड़ 10,000 रुपए सालाना मिलते हैं। बीआरएस के चुनाव घोषणा पत्र के मुताबिक, अगले पांच वर्षों में सहायता को धीरे-धीरे बढ़ाकर 16,000 रुपए प्रति वर्ष कर दिया जाएगा।
 
‘दलित बंधु’ के तहत राज्य सरकार दलित परिवारों को अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए 10 लाख रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान करती है। मुख्यमंत्री ने कहा, मैं भी एक किसान हूं और खेती करता हूं। इसलिए मैं किसानों की कठिनाइयों को जानता हूं। इसीलिए मैं रायथु बंधु लाया था।
 
राव ने आरोप लगाया कि कर्नाटक में सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने वादा किया था कि वह किसानों को 20 घंटे तक निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेगी, लेकिन अब कहते हैं कि वे केवल पांच घंटे बिजली उपलब्ध कराएंगे। तेलंगाना में कांग्रेस नेताओं को लगता है कि राव रैयतों को अनावश्यक 24 घंटे बिजली मुहैया करा रहे हैं। उन्होंने कहा, उनके मुताबिक तीन घंटे ही काफी हैं।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
राजस्थान की जनता ने भाजपा को सत्ता में लाने का मन बना लिया है : जेपी नड्डा