रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023
  4. brs manifesto for telangana elections promise of gas cylinder for rs 400 and free treatment up to 15 lakh
Written By
Last Modified: हैदराबाद , रविवार, 15 अक्टूबर 2023 (20:40 IST)

Telangana Assembly polls : 400 रुपए में गैस सिलेंडर और 15 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त, BRS ने घोषणा-पत्र में लगाई सौगातों की झड़ी

Telangana Assembly polls : 400 रुपए में गैस सिलेंडर और 15 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त, BRS  ने घोषणा-पत्र में लगाई सौगातों की झड़ी - brs manifesto for telangana elections promise of gas cylinder for rs 400 and free treatment up to 15 lakh
BRS Manifesto : तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (BRS) ने अपना घोषणा-पत्र जारी कर दिया है। इसमें मुफ्त और सौगातों की झड़ी लगा दी है। इसमें 400 रुपए में गैस सिलेंडर और 15 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त का वादा किया गया है।
 
जारी घोषणा-पत्र में सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि में वृद्धि, 'रायतू बंधु' योजना के तहत किसानों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता बढ़ाने और 400 रुपए में एलपीजी सिलेंडर प्रदान करने समेत कुछ वादे किए हैं।
 
क्या बोले चंद्रशेखर राव : बीआरएस प्रमुख और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणा-पत्र जारी करते हुए कहा कि राज्य में गरीबी रेखा (BPL) से नीचे रहने वाले सभी 93 लाख परिवारों को पांच लाख रुपये का जीवन बीमा कवर प्रदान किया जाएगा और प्रीमियम का खर्च सरकार वहन करेगी।
 
‘केसीआर’ के नाम से मशहूर राव ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन अगले पांच वर्षों में धीरे-धीरे बढ़ाकर 5,000 रुपये प्रति माह कर दी जाएगी, जो फिलहाल 2,016 रुपए  है।
 
घोषणा-पत्र के अनुसार, बीआरएस के सत्ता में लौटने के बाद पहले वर्ष में इसे बढ़ाकर 3,016 रुपए किया जाएगा और फिर अगले 4 वर्षों में 5,000 रुपए कर दिया जाएगा।
 
और क्या क्या वादे : घोषणा- पत्र में कहा गया है कि इसी तरह, दिव्यांग व्यक्तियों की पेंशन आने वाले पांच वर्षों में मौजूदा 4,016 रुपये से बढ़ाकर 6,016 रुपये कर दी जाएगी।
 
घोषणा-पत्र में कहा गया है कि 'रायतू बंधु' योजना के तहत किसानों को प्रतिवर्ष प्रति एकड़ 10,000 रुपए मिलते हैं, जिसे अगले पांच वर्षों में धीरे-धीरे बढ़ाकर 16,000 रुपए प्रतिवर्ष कर दिया जाएगा।
 
इसमें कहा गया है कि सत्ता में आने के बाद बीआरएस ‘पात्र लाभार्थियों’ को 400 रुपये में गैस सिलेंडर देगी और शेष राशि राज्य सरकार वहन करेगी।
 
बीआरएस के घोषणा-पत्र में ‘आरोग्य श्री’ स्वास्थ्य योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा कवर बढ़ाकर 15 लाख रुपए करने का भी वादा किया गया है, जो फिलहाल पांच लाख रुपए है।
 
पार्टी के सत्ता में आने के तुरंत बाद उचित दर की दुकानों के माध्यम से बढ़िया चावल वितरित करने और "सभी पात्र गरीब महिलाओं" को प्रति माह 3,000 रुपए का आजीविका भत्ता प्रदान करने का भी वादा किया गया है।
 
घोषणा-पत्र में कहा गया है कि राज्य में जिन गरीबों के पास कोई घर नहीं है, उन्हें आवास स्थल उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही यह भी कहा गया है कि मौजूदा आवास नीति अच्छी है और जारी रहेगी।
 
केसीआर ने आरोप लगाया कि कुछ राज्यों में संबंधित सत्तारूढ़ दलों द्वारा किए गए चुनावी वादों के मद्देनजर सरकारी कर्मचारियों के लिए लागू की जा रही पुरानी पेंशन योजना का उल्टा प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने संकेत दिया कि केंद्र सरकार पुरानी पेंशन योजना को वापस लाने को लेकर सहमत नहीं है।
 
राव ने कहा कि बीआरएस द्वारा घोषित वादे सरकार बनने के 6 से 7 महीने में लागू किए जाएंगे।
 
क्या बोली कांग्रेस : बीआरएस के घोषणा-पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद ए. रेवंत रेड्डी ने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी का घोषणापत्र पिछले दो वर्षों में कांग्रेस द्वारा लोगों से किए गए वादों की नकल है।
 
रेड्डी ने कहा कि बीआरएस नेताओं ने कांग्रेस द्वारा किए गए वादों के कार्यान्वयन को लेकर पार्टी पर सवाल उठाए थे, लेकिन बीआरएस का घोषणा-पत्र साबित करता है कि कांग्रेस द्वारा घोषित वादों को लागू किया जा सकता है। एजेंसियां