• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023
  4. Telangana Chief Minister K Chandrashekhar Rao will release manifesto for assembly elections on October 15
Written By
Last Modified: हैदराबाद , मंगलवार, 10 अक्टूबर 2023 (00:21 IST)

Telangana Election : तेलंगाना के CM चंद्रशेखर 15 अक्टूबर को जारी करेंगे चुनाव घोषणा पत्र

K. Chandrashekhar Rao
Telangana Assembly Elections 2023 : तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव 30 नवंबर को होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी का घोषणा पत्र 15 अक्टूबर को जारी करेंगे।
 
वह उसी दिन अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए सिद्दीपेट जिले के हुस्नाबाद में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। बीआरएस की ओर से सोमवार को यह जानकारी दी गई। इसमें कहा गया कि राव 15 अक्टूबर को यहां पार्टी मुख्यालय में चुनाव में अपनाए जाने वाले नियमों को विस्तार से बताएंगे और उम्मीदवारों को सुझाव देंगे।
 
राव उसी दिन शाम चार बजे हुस्नाबाद में एक रैली को संबोधित करेंगे। 16 अक्टूबर को वह जलगांव तथा भुवनगिरि में रैलियों को संबोधित करेंगे। इसमें कहा गया कि 17 अक्टूबर को उनकी जनसभाएं सिद्दीपेट तथा सिरकिल्ला में और 18 अक्टूबर को जादचारला एवं मेडचाल में होंगी।
 
गजवेल और कामारेड्डी विधानसभा क्षेत्रों से राव अपना नामांकन पत्र नौ नवंबर को दाखिल करेंगे। इससे पहले वह अपनी परंपरा के अनुसार सिद्दीपेट के पास कोनईपल्ली गांव में भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में दर्शन करेंगे।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
Telangana Election : असदुद्दीन ओवैसी बोले- एक बार फिर सत्ता में लौटेंगे के. चंद्रशेखर राव...