मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023
  4. Sonia Gandhi Telangana Congress
Written By
Last Updated :हैदराबाद , रविवार, 17 सितम्बर 2023 (22:53 IST)

तेलंगाना जीतने के लिए कांग्रेस का बड़ा पैंतरा, सोनिया गांधी ने किए चुनावी वादे

Sonia Gandhi in Karnataka
हैदराबाद। Sonia Gandhi  Telangana  Congress : कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार को कहा कि उनका सपना है कि तेलंगाना में उनकी पार्टी की सरकार बने जो समाज के सभी वर्गों के लिए काम करेगी। उन्होंने हैदराबाद के निकट तुक्कूगुडा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि ‘हम 6 गारंटी की घोषणा कर रहे हैं और हम हर गारंटी को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’
 
उन्होंने ‘महालक्ष्मी’ योजना की ‘गारंटी’ की घोषणा की जिसके तहत कांग्रेस की सरकार बनने के बाद तेलंगाना की महिलाओं को ढाई-ढाई हजार रुपए प्रतिमाह की वित्तीय मदद दी जाएगी।
 
सोनिया गांधी ने 500 रुपए में गैस सिलेंडर और राज्य परिवहन निगम की बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की भी घोषणा की।
 
उन्होंने कहा कि मेरा सपना है कि तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बने जो सभी वर्गों के लिए काम करेगी। सोनिया गांधी ने जनता से कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की।
ये भी पढ़ें
सिंधिया समर्थकों का भाजपा से मोहभंग, 50 के करीब नेताओं ने छोड़ी पार्टी, महाराज समर्थकों की संख्या सबसे अधिक