1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Sushil Kumar shifted to Tihar Jail
Written By
पुनः संशोधित शुक्रवार, 25 जून 2021 (14:05 IST)

पहलवान सुशील कुमार की न्यायिक हिरासत 9 जुलाई तक बढ़ी

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने यहां छत्रसाल स्टेडियम में एक युवा पहलवान की हत्या के संबंध में ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार की न्यायिक हिरासत 9 जुलाई तक बढ़ा दी है।
 
कुमार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर शुक्रवार को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट मयंक अग्रवाल के समक्ष पेश किया गया। वह हत्या, गैर-इरादतन हत्या और अपहरण के आरोपों का सामना कर रहे हैं। आरोपी के वकील के अनुसार उन्हें मंडोली जेल से तिहाड़ की जेल संख्या 2 में भेजा गया है।
 
कुमार ने कथित संपत्ति विवाद को लेकर अपने साथियों के साथ मिलकर 4 मई और 5 मई की मध्यरात्रि को स्टेडियम में सागर धनखड़ और उसके दो दोस्तों की पिटाई की थी। बाद में धनखड़ (23) की चोटों के कारण मौत हो गई थी।
 
पुलिस ने दावा किया कि सुशील कुमार हत्या का मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड है और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी उपलब्ध हैं जिसमें कुमार और उसके साथियों को धनखड़ की पिटाई करते हुए देखा जा सकता है।
 
सुशील कुमार को 23 मई को उनके साथी अजय कुमार सहरावत के साथ पकड़ा गया। अभी तक वह 10 और 23 दिनों की क्रमश: पुलिस और न्यायिक हिरासत में रह चुके हैं। घटना के संबंध में सुशील कुमार समेत कुल 10 लोगों को अभी तक गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़ें
बलरामपुर में बड़ा हादसा, नाले में गिरी कार, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत