गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Suhaib Ilyasi, murder of wife
Written By
Last Updated : गुरुवार, 21 दिसंबर 2017 (10:11 IST)

'इंडियाज मोस्ट वांटेड' के एंकर सुहैब इलियासी को उम्रकैद की सजा

'इंडियाज मोस्ट वांटेड' के एंकर सुहैब इलियासी को उम्रकैद की सजा - Suhaib Ilyasi, murder of wife
नई दिल्ली। एक स्थानीय अदालत ने मशहूर टीवी क्राइम शो 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' के एंकर-प्रोड्यूसर रहे सुहैब इलियासी को अपनी पत्नी अंजु की हत्या के जुर्म में उम्रकैद की सजा सुनाते हुए बुधवार को कहा कि उन्होंने अंजु की हत्या इसलिए की क्योंकि उन्हें डर था कि वह उनकी धोखाधड़ी वाली हरकतों और फर्जीवाड़ों को सार्वजनिक कर सकती है। 
 
अदालत ने कहा कि ‘इंडियाज मोस्ट वॉंटेड’ शो के दौरान सुहैब अपने करियर के चरम पर थे और उन्हें लगता था कि अगर अंजु ने उनकी हरकतों का खुलासा कर दिया तो उनकी कामयाबी की कहानी पर धब्बा लग सकता है। अदालत ने 125 पन्नों के अपने फैसले में यह टिप्पणी की।
 
अदालत ने कहा कि सुहैब ने दो पासपोर्ट रखे थे, उन्होंने नौकरी के लिए फर्जी डिग्री का इस्तेमाल किया और क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी भी की। न्यायाधीश ने यह भी कहा कि सुहैब और अंजु के रिश्तों में तनाव था और पूर्व टीवी प्रोड्यूसर का अपनी पत्नी के प्रति सुलूक अच्छा नहीं था।
 
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एसके मल्होत्रा ने कहा, यह साबित करने के लिए रिकॉर्ड पर पर्याप्त साक्ष्य हैं कि दोनों के बीच रिश्ते तनावपूर्ण थे और अपनी पत्नी के प्रति आरोपी का सुलूक अच्छा नहीं था। 
 
न्यायाधीश ने कहा, रिकॉर्ड पर लाए गए साक्ष्य से यह भी पता चलता है कि आरोपी अपने करियर के चरम पर था और अपने शो 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' से उसे काफी ख्याति और सफलता मिली थी और उसकी पत्नी अंजु, जो उसके सारे फर्जीवाड़ों और गलत कारनामों के बारे में जानती थी, लोगों को इन तथ्यों के बारे में बता सकती थी, जिससे कड़ी मेहनत से उसे मिली सफलता पर पानी फिर सकता था। 
 
अंजु ने आरोपी को छोड़कर कनाडा में बसने का फैसला कर लिया था और हालात से लगता है कि इसी वजह से आरोपी ने किसी भी हद तक जाने का फैसला कर लिया होगा। (भाषा)