गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. student misbehave with pregnant teacher in assam
Written By
Last Updated : बुधवार, 30 नवंबर 2022 (08:10 IST)

महंगी पड़ी PTM में छात्र की शिकायत, 5 माह की गर्भवती शिक्षिका के साथ बदसलूकी

महंगी पड़ी PTM में छात्र की शिकायत, 5 माह की गर्भवती शिक्षिका के साथ बदसलूकी - student misbehave with pregnant teacher in assam
डिब्रूगढ़। असम के डिब्रूगढ़ जिले में छात्रों के एक समूह ने रविवार शाम को 5 महीने की गभर्वती शिक्षिका के साथ दुर्व्यवहार किया। शिक्षिका ने एक छात्र के माता-पिता से उसके खराब अकादमिक प्रदर्शन की शिकायत की थी।
 
जवाहर नवोदय विद्यालय के उप प्राचार्य रतीश कुमार ने बताया कि पीड़िता इतिहास की शिक्षक हैं। उन्होंने एक छात्र के माता-पिता को PTM में उसके खराब शैक्षणिक प्रदर्शन की जानकारी दी थी।
 
‘बैठक के बाद कुछ छात्रों ने ग्रुप बनाया और शिक्षिका को परेशान करना शुरू कर दिया। कुछ ने उन्हें धक्का तक दे दिया और एक छात्र ने तो उनके बाल खींचने की कोशिश की। कुछ अन्य महिला शिक्षकों, स्कूल कर्मियों और छात्रों ने लड़कों से शिक्षिका को बचाया।
 
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नाबालिग छात्रों के खिलाफ कोई औपचारिक शिकायत अभी तक दर्ज नहीं कराई गई है।
Edited by : Nrapendra Gupta (भाषा)