शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Two people died after drinking spurious liquor in Gujarat
Written By
Last Updated : मंगलवार, 29 नवंबर 2022 (19:35 IST)

गुजरात में जहरीला पदार्थ मिली शराब पीने से 2 लोगों की मौत, राहुल ने साधा भाजपा पर निशाना

गुजरात में जहरीला पदार्थ मिली शराब पीने से 2 लोगों की मौत, राहुल ने साधा भाजपा पर निशाना - Two people died after drinking spurious liquor in Gujarat
जूनागढ़। गुजरात के जूनागढ़ जिले में जहरीला तरल पदार्थ मिली शराब पीने से 2 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी, लेकिन कहा कि यह जहरीली शराब की वजह से हुई घटना नहीं है। इस घटना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर यह कहते हुए हमला किया कि महात्मा गांधी और सरदार पटेल की भूमि पर नशे का खेल चल रहा है।
 
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राजकुमार पांडियन ने बताया कि शहर के गांधी चौक क्षेत्र में सोमवार रात 7.30 बजे से 8.30 बजे के बीच 2 ऑटोरिक्शा चालकों- रफीक धोधरी (45) और भरत पिधड़िया (40) की संदिग्ध तरल पदार्थ पीने के तुरंत बाद मौत हो गई।
 
गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान हुई इस घटना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर यह कहते हुए हमला किया कि महात्मा गांधी और सरदार पटेल की भूमि पर नशे का खेल चल रहा है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी वाले गुजरात में कल फिर जहरीली शराब से लोगों की मृत्यु हुई! एक तरफ़ दिखावे की शराबबंदी, दूसरी ओर जहरीली शराब और ड्रग्स से लोग मर रहे हैं- रोजगार की जगह जहर दे रही है सरकार। गांधी ने हिन्दी में ट्वीट किया कि ये है भाजपा का 'गुजरात मॉडल'! गांधी-सरदार की भूमि को नशे में लिप्त कर दिया है।
 
घटना के बारे में पांडियन ने कहा कि दोनों लोगों को जूनागढ़ सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने बताया कि पोस्टमॉर्टम से मृतकों के विसरा में जहरीला पदार्थ होने का पता चला और हमने तुरंत पदार्थ को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा। इसमें इथेनॉल और साइनाइड पाया गया। इसमें मेथेनॉल नहीं था, जो जहरीली शराब से मौत का संकेत होता।
 
पांडियन ने कहा कि दोनों ने शराब पीने से पहले उसमें जहरीला पदार्थ मिलाया था। यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि दोनों को जहरीले तरल पदार्थ की आपूर्ति किसने की थी? हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या किसी ने उन्हें तरल पदार्थ पिलाया। हम पिछले 3 दिनों में उनकी (मृतकों) आवाजाही का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल करेंगे और उनके मोबाइल फोन की कॉल डिटेल को खंगालेंगे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta