गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Student dupes Delhi woman of Rs 18 lakh through dating app
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 16 जनवरी 2025 (23:01 IST)

Dating App के जरिए दिल्ली की महिला से 18 लाख की ठगी, जालंधर में पकड़ाया आरोपी छात्र

Dating App के जरिए दिल्ली की महिला से 18 लाख की ठगी, जालंधर में पकड़ाया आरोपी छात्र - Student dupes Delhi woman of Rs 18 lakh through dating app
Delhi Crime News : डेटिंग ऐप के जरिए लोगों को उच्च रिटर्न का वादा करके ठगने वाले 27 वर्षीय सनदी लेखाकार (सीए) छात्र को पंजाब के जालंधर से गिरफ्तार किया गया है। छात्र ने खुद को फंड मैनेजर के रूप में पेश करके युवा पेशेवरों और छात्रों को निशाना बनाया और उन्हें फर्जी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म में निवेश करने के लिए राजी किया। छात्र ने एक महिला से 18 लाख रुपए ठगे। पीड़ित महिला ने पिछले साल 18 दिसंबर को द्वारका के साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। 
पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित सिंह ने बताया, आरोपी की पहचान नीलेश जिंदल के रूप में हुई है, जिसने विश्वास जीतने के बाद व्यक्तियों से बड़ी रकम ठगी। अधिकारी के अनुसार, जिंदल ने खुद को फंड मैनेजर के रूप में पेश करके युवा पेशेवरों और छात्रों को निशाना बनाया और उन्हें फर्जी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म में निवेश करने के लिए राजी किया।
उसने एक महिला से 18 लाख रुपए ठगे। पीड़ित महिला ने पिछले साल 18 दिसंबर को द्वारका के साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour