शनिवार, 14 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अलविदा 2024
  4. Online Dating Dating Trends 2024 Trending Dating Apps
Written By WD Feature Desk
Last Updated : शनिवार, 14 दिसंबर 2024 (17:20 IST)

2024 में ऑनलाइन डेटिंग का जलवा : जानें कौन से ऐप्स और ट्रेंड्स रहे हिट

जानिए प्यार और डिजिटल कनेक्शन की दुनिया के बारे में

Trending Love Apps
Trending Love Apps
Trending Love Apps : साल 2024 में प्यार और रिश्तों की दुनिया में ऑनलाइन डेटिंग का क्रेज अपने चरम पर रहा। तकनीक के इस दौर में लोग अपनी भावनाओं को व्यक्त करने और सही साथी खोजने के लिए डिजिटल प्लेटफार्म्स का सहारा ले रहे हैं। डेटिंग ऐप्स और नए डेटिंग ट्रेंड्स ने रोमांस को और भी रोमांचक और सुविधाजनक बना दिया है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि 2024 में कौन से डेटिंग ऐप्स ट्रेंड में रहे और कौन-से नए डेटिंग स्टाइल लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आए।
 
2024 के टॉप ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स
1. टिंडर (Tinder)
  • 2024 में भी टिंडर ऑनलाइन डेटिंग की दुनिया का सबसे बड़ा नाम बना रहा।
  • स्पेशल फीचर : AI-सपोर्टेड मैचिंग सिस्टम, जिससे आपको अपनी पसंद का पार्टनर जल्दी मिल सके।
  • लोकप्रियता का कारण : आसान इंटरफेस, ग्लोबल एक्सेस और स्मार्ट प्रोफाइल सजेशन।
2. बम्बल (Bumble)
  • महिलाओं को पहल करने का मौका देने वाले बम्बल ने इस साल भी लोगों को खूब आकर्षित किया।
  • स्पेशल फीचर : वीडियो डेटिंग ऑप्शन और AI सिक्योरिटी टूल्स।
  • क्यों पसंद किया गया : महिला-सेंट्रिक प्लेटफार्म और सुरक्षा के बेहतरीन उपाय।
3. हिंज (Hinge)
  • "Designed to be Deleted" टैगलाइन के साथ हिंज ने सीरियस रिलेशनशिप की चाहत रखने वालों को अपनी ओर खींचा।
  • स्पेशल फीचर : वीडियो प्रोम्प्ट्स और Voice Notes से बेहतर कनेक्शन।
  • फायदा : गहराई से कनेक्शन बनाने की सुविधा।
4. ओकेक्यूपिड (OkCupid)
  • OkCupid ने 2024 में अपनी AI क्विज और पर्सनलिटी टेस्ट्स के जरिए सही पार्टनर ढूंढने को और आसान बना दिया।
  • स्पेशल फीचर : समान विचारधारा वाले लोगों से जोड़ने वाला कस्टमाइज्ड एल्गोरिदम।
  • लोकप्रियता का कारण : ज्यादा प्राइवेसी और भरोसेमंद मैसेज।
5. फ्रिंज (Fringe)
  • 2024 में लॉन्च हुए नए डेटिंग ऐप Fringe ने स्पीड डेटिंग और वीडियो चैटिंग के जरिए लोगों का ध्यान खींचा।
  • स्पेशल फीचर : Gamified Dating और Virtual Hangouts।
  • क्यों ट्रेंड में रहा : युवाओं के लिए फन और इंटरएक्टिव डेटिंग का अनुभव।
6. डेटिंग की दुनिया में AI और टेक्नोलॉजी का योगदान
2024 में ऑनलाइन डेटिंग का सबसे बड़ा बदलाव AI और टेक्नोलॉजी की मदद से आया :
  • AI मैचमेकिंग : पर्सनलाइज्ड मैच सुझाने के लिए AI एल्गोरिदम का इस्तेमाल।
  • वीडियो प्रोफाइल्स : फोटो की जगह शॉर्ट वीडियो से बेहतर कनेक्शन।
  • वर्चुअल डेटिंग : 3D और मेटावर्स डेटिंग से वर्चुअल मुलाकातें और रोमांचक हुई। 

ये भी पढ़ें
15 दिसंबर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर पढ़ें उनके अनमोल विचार जो सिखाते हैं जीवन का पाठ