शनिवार, 14 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अलविदा 2024
  4. Dating Trends of 2024 romance dating new year 2025
Written By WD Feature Desk
Last Modified: शनिवार, 14 दिसंबर 2024 (16:10 IST)

ये थे साल 2024 के फेमस डेटिंग टर्म्स : जानिए किस तरह बदली रिश्तों की परिभाषा

इस साल युवाओं के बिच खूब चले ये गजब के डेटिंग ट्रेंड्स

Dating Trends of 2024
Dating Trends of 2024 : तकनीक और सोशल मीडिया के इस युग में रिश्तों और प्यार की दुनिया लगातार बदल रही है। डेटिंग का अंदाज ही नहीं, बल्कि इसके शब्दकोश में भी नए-नए शब्द शामिल हो रहे हैं। 2024 में डेटिंग की दुनिया में कई नए टर्म्स ने दस्तक दी है, जो ट्रेंड में बने हुए हैं। ये टर्म्स न केवल नए जमाने के रिलेशनशिप्स को बयां करते हैं, बल्कि प्यार को समझने का एक नया नजरिया भी पेश करते हैं।
 
1. बेनचिंग (Benching)
बेनचिंग का मतलब है किसी को रोमांटिक तौर पर "वेटिंग लिस्ट" पर रखना। जब कोई व्यक्ति किसी को पसंद तो करता है लेकिन उसके साथ रिश्ता आगे बढ़ाने की बजाय उसे एक विकल्प के तौर पर रखता है।
कैसे पहचानें : वो आपको कभी-कभी मैसेज करेगा, दिलचस्पी दिखाएगा, लेकिन रिलेशनशिप को सीरियसली नहीं लेगा।
क्यों होता है : विकल्प खुले रखने की मानसिकता और कमिटमेंट से बचने की आदत।
 
2. फिजिटल डेटिंग (Phygital Dating)
फिजिटल यानी Physical + Digital, साल 2024 में डेटिंग का यह ट्रेंड काफी पॉपुलर हुआ है, जिसमें लोग वर्चुअल और फिजिकल डेटिंग को मिक्स करके चल रहे हैं।
उदाहरण : वीडियो कॉल पर बातचीत शुरू करना और बाद में किसी कैफे या इवेंट में मुलाकात करना।
 
3. नेक्स्टिंग (Nexting)
नेक्स्टिंग का मतलब है किसी रिश्ते या बातचीत में बहुत ज्यादा समय बर्बाद किए बिना तुरंत आगे बढ़ जाना।
कैसे होता है : अगर पहली या दूसरी बातचीत में सामने वाला सही नहीं लगता तो तुरंत उसे छोड़कर नए कनेक्शन की तलाश करना।
फायदा : समय और भावनात्मक ऊर्जा की बचत।
नुकसान : गहराई से किसी को समझने का मौका गंवाना।
 
4. जॉम्बीइंग (Zombie-ing)
जॉम्बीइंग का मतलब है जब कोई व्यक्ति लंबे समय तक गायब रहने के बाद अचानक आपकी जिंदगी में वापस आ जाता है।
कैसे पहचानें : वो व्यक्ति जो महीनों या सालों बाद मैसेज भेजे और ऐसा दिखाए जैसे कुछ हुआ ही नहीं।
क्यों होता है : अकेलापन महसूस करना या पुराने रिश्तों को दोबारा आजमाने की चाहत।
 
5. डीआईएफओ (DIFO : Date In, Fade Out)
DIFO का मतलब है किसी के साथ डेट पर जाना लेकिन बाद में धीरे-धीरे गायब हो जाना। यह "घोस्टिंग" से थोड़ा अलग है क्योंकि इसमें शुरुआत में कनेक्शन मजबूत दिखता है, लेकिन धीरे-धीरे व्यक्ति दूर हो जाता है।
कैसे पहचानें : बातचीत का अचानक धीमा होना और मिलने में दिलचस्पी कम होना।
कारण : कंफ्यूजन, बोरियत या बेहतर विकल्प की तलाश।