• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Story writer of Ab tak chhappan sucides
Written By
Last Modified: मुंबई , गुरुवार, 12 जुलाई 2018 (08:21 IST)

लिखी थी 'अब तक छप्पन' की कहानी, छत से कूदकर दी जान

Story writer
मुंबई। एक सनसनीखेज घटनाक्रम में अब तक छप्पन की पटकथा लिखने वाले रविशंकर आलोक ने बुधवार को छत से कूदकर जान दे दी। वह 32 साल के थे। 
 
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अंधेरी (पश्चिम) में रहने वाले रविशंकर आलोक ने बुधवार को दोपहर दो बजे अपने घर की छत से कथित तौर पर कूदकर जान दे दी। 
 
अधिकारी ने बताया कि आलोक नाना पाटेकर अभिनीत 'अब तक छप्पन' के लेखन से जुड़े थे। आलोक के शव या उसके घर से कोई सुसाइड नोट प्राप्त नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें
31 जुलाई तक जरूर कर लें यह जरूरी काम, वरना हो जाएंगे परेशान