रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. BJP Mla controversial statement on munna bajrangi
Written By
Last Updated : बुधवार, 11 जुलाई 2018 (15:24 IST)

भाजपा विधायक बोले, ईश्वरीय शक्ति ने मुन्ना बजरंगी को मारने की व्यवस्था की

भाजपा विधायक बोले, ईश्वरीय शक्ति ने मुन्ना बजरंगी को मारने की व्यवस्था की - BJP Mla controversial statement on munna bajrangi
फाइल फोटो
बैरिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने मुन्ना बजरंगी की हत्या पर सनसनीखेज बयान देते हुए कहा ‍कि ईश्वरीय शक्ति ने मुन्ना बजरंगी को मारने के लिए किसी को प्रेरित कर दिया।
 
विधायक सुरेंद्र सिंह ने न केवल मुन्ना बजरंगी की हत्या पर खुशी जताई बल्कि यह भी कहा कि कानून ने न्याय करने में देर किया तो ईश्वरीय शक्ति ने मुन्ना बजरंगी को मारने के लिए किसी को प्रेरित कर दिया।
 
विधायक ने कहा कि, 'मुन्ना बजरंगी मारा गया इसे ईश्वरीय व्यवस्था ही मानिए। संविधान (कानून) भले ही थोड़ा देर लगाए हुए था लेकिन ईश्वर ने ऐसा करने के लिए किसी को प्रेरित कर दिया।
 
उन्होंने कहा कि इस घटना से यह प्रमाणित हो गया कि जो जैसा करेगा उसको उसका फल भी भुगतना पड़ेगा। सृष्टि का संचालन करने वाला अपने हिसाब से सृष्टि चलाता है। वह (सृष्टि संचालक) जिसको दंड दिलवाना चाहता है, जिस तरीके से दिलवाना चाहता है, वह दंड दिलवाता है।’
 
उल्लेखनीय है कि 9 जुलाई को माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की यूपी की बागपत जेल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसी जेल में बंद सुनील राठी पर मुन्ना बजरंगी की हत्या का आरोप है।
ये भी पढ़ें
बीएसएनएल का बड़ा धमाका, जानिए देश की पहली इंटरनेट टेलीफोन सेवा में क्या है खास...