मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Steel Factory Andhra Pradesh Anantapuram
Written By
Last Modified: हैदराबाद , गुरुवार, 12 जुलाई 2018 (22:28 IST)

आंध्रप्रदेश : स्टील फैक्टरी में बड़ा हादसा, जहरीली गैस रिसाव 6 श्रमिकों की मौत, पांच घायल

आंध्रप्रदेश : स्टील फैक्टरी में बड़ा हादसा, जहरीली गैस रिसाव 6 श्रमिकों की मौत, पांच घायल - Steel Factory Andhra Pradesh Anantapuram
हैदराबाद। आंध्रप्रदेश के अनंतपुरम जिले में एक निजी स्टील मिल रोलिंग इकाई में बड़ा हादसा हुआ है। इसमें जहरीले गैस के रिसाव से 6 मजदूरों की मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप ले घायल हो गए हैं। इस घटना पर आंध्रप्रदेश के उपमुख्यमंत्री (गृह) एनचीना राजप्पा ने दुःख व्यक्त किया है।
 
अनंतपुरम पुलिस अधीक्षक जी अशोक कुमार के मुताबिक यह दुर्घटना उस समय हुई जब इकाई में रखरखाव के काम के बाद परीक्षण किया जा रहा था। प्रारंभिक सूचना के अनुसार, दो श्रमिकों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि चार अन्य श्रमिकों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। 
 
पुलिस अधिकारी के अनुसार इस स्टील मिल में मुख्यतः कार्बन मोनोऑक्साइड गैस रीहीटिंग प्रक्रिया के दौरान उपयोग में लाई जाती है, जिसके रिसाव के चलते दुर्घटना हुई है। हालांकि अभी पूरे मामले की जांच की जा रही है और मिल में बचाव अभियान चलाया जा रहा है।