शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. andhra pradesh collision between auto and lorry 6 killed
Written By
Last Modified: काकीनाड़ा , मंगलवार, 3 जुलाई 2018 (11:09 IST)

आंध्र प्रदेश में ऑटो रिक्शा और लॉरी की टक्कर, छह की मौत

आंध्र प्रदेश में ऑटो रिक्शा और लॉरी की टक्कर, छह की मौत - andhra pradesh collision between auto and lorry 6 killed
काकीनाड़ा। आंध्र प्रदेश के काकीनाड़ा के निकट ऑटो रिक्शा और लॉरी के बीच जबरदस्त टक्कर में तीन वर्षीय एक बच्ची सहित छह लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए।
 
 
पुलिस ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब 14 यात्रियों को लेकर ऑटो रिक्शा रामेश्वरम गांव की ओर जा रहा था तभी विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार लॉरी इससे टकरा गई।
 
उन्होंने बताया कि घायलों को काकीनाड़ा के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस सिलसिले में एक मामला दर्ज किया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
हादसों का शहर मुंबई, एक माह में हुए पांच बड़े हादसे