गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. N Chandrababu Naidu, Andhra Bhavan
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 29 जून 2018 (22:59 IST)

चंद्रबाबू नायडू ने की हंसी मजाक वाले वीडियो पर सांसदों की खिंचाई

N Chandrababu Naidu
अमरावती। आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री और तेदेपा सुप्रीमो एन चंद्रबाबू नायडू ने कैमरे पर भूख-हड़ताल पर हंसी मजाक करते हुए सामने आए अपने अपनी सांसदों की आज खिंचाई की और उन्हें चेताया कि उनकी थोड़ी सी भी अशिष्टता राज्य के हितों को बहुत बड़ा नुकसान पहुंचाएगी।


पार्टी की एक विज्ञप्ति के अनुसार, उन्होंने सांसदों के साथ टेलीकॉन्‍फ्रेंस के दौरान उन्हें सलाह दी। कल एक वीडियो सामने आया था जिसमें दिल्ली में आंध्र भवन में उनका हंसी मजाक दिख रहा है। नायडू ने इस घटना को (विशेष राज्य के दर्जे समेत विभिन्न मुद्दों पर) केंद्र के विरुद्ध संघर्ष को कुंद करने के लिए राज्य के खिलाफ साजिश का हिस्सा करार दिया।

विज्ञप्ति के अनुसार, नायडू ने सांसदों से कहा कि यह मजाक का वक्त नहीं है। किसी को भी मजाक के लिए ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। आप को अपनी मर्जी के हिसाब से बात नहीं करना चाहिए। हम संघर्ष कर रहे हैं और सभी को एक सुर में बोलना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि इस बात की जांच कराई जाएगी कि किसने यह वीडियो शूट किया। इस वीडियो में सांसद हंसी मजाक करते हुए नजर आ रहे हैं। एक सांसद कहते हैं कि मैं एक हफ्ते उपवास पर बैठ सकता हूं, क्योंकि मैं अपना वजन पांच किलोग्राम घटाना चाहता हूं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
दिल्ली में 40 करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त, दो गिरफ्तार