गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. SPCOPS, SPU entered in Asia Book of Records
Written By

एसपीसीओपीएस, एसपीयू का एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज

Sikkim Professional College of Pharmaceutical Sciences
सिक्किम प्रोफेशनल कॉलेज ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज (SPCOPS), सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (SPU), गंगटोक, सिक्किम के छात्रों द्वारा जेनेरिक दवाओं के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए सबसे छोटा मानव कैप्सूल बनाने का रिकॉर्ड एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कर रिकॉर्ड दिया गया।
 
सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के सिक्किम प्रोफेशनल कॉलेज ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज (एसपीसीओपीएस) के कुल 70 छात्रों ने 9 दिसंबर, 2022 को कैंपस में जेनेरिक दवाओं के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एक मानव कैप्सूल बनाया।
एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने 3 जनवरी, 2023 को इस रिकॉर्ड की पुष्टि की और 23-03-2023 को सिक्किम प्रोफेशनल कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज (एसपीसीओपीएस), सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एसपीयू) का एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करा दिया।

सिक्किम प्रोफेशनल कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज (एसपीसीओपीएस), सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एसपीयू) की इस उपलब्धि पर कुलसचिव प्रोफेसर रमेश कुमार रावत, सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के विभिन्न गठित कॉलेजों के सभी शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों ने सिक्किम प्रोफेशनल कॉलेज ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज (एसपीसीओपीएस) सभी छात्रों और संकाय सदस्यों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
ये भी पढ़ें
Karnataka Assembly Elections : पूर्व CM सिद्धारमैया गृह क्षेत्र वरुणा और एक अन्य सीट से लड़ सकते हैं चुनाव