मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. BOSS becomes a member of the Council of Board of School Education
Written By
Last Updated : सोमवार, 23 जनवरी 2023 (21:31 IST)

बीओएसएसई स्कूल शिक्षा बोर्ड परिषद (COBSE) का सदस्य बना

बीओएसएसई स्कूल शिक्षा बोर्ड परिषद (COBSE) का सदस्य बना - BOSS becomes a member of the Council of Board of School Education
गंगटोक/नई दिल्ली। सिक्किम स्थित बोर्ड ऑफ ओपन स्कूलिंग एंड स्किल एजुकेशन (BOSSE) ने एक और उपलब्धि हासिल की है। स्कूल शिक्षा बोर्ड परिषद (COBSE) ने 5 जनवरी, 2023 को BOSSE को सदस्यता प्रदान की।
 
COBSE भारत में स्कूली शिक्षा के सभी बोर्डों का संघ है। COBSE विभिन्न बोर्डों, शिक्षा मंत्रालय के विभिन्न राज्यों, भारत के मानव संसाधन विकास मंत्रालय और विभिन्न राज्य सरकारों के साथ समन्वय करता है। सरकार के 'शिक्षा के अधिकार' की सच्ची भावना को बरकरार रखते हुए स्कूली शिक्षा को बढ़ावा देना और प्रचार करना
 
BOSSE छात्रों के अलग-अलग समूहों के लिए खानपान कर रहा है, जिन्हें विभिन्न पूर्व-डिग्री स्तर की शिक्षा की आवश्यकता है। BOSSE कौशल विकास और व्यावसायिक शिक्षा भी प्रदान करता है। हालांकि ओपन स्कूलिंग बोर्ड प्रारंभिक अवस्था में है, लेकिन इसकी बड़ी छलांग यह दर्शाती है कि इसने बड़े लक्ष्यों पर नजरें गड़ा दी हैं। दो साल की छोटी सी अवधि में, BOSSE ने पहले से ही प्रतिष्ठित शिक्षा निकायों का ध्यान आकर्षित किया है।
 
BOSSE के पास पहले से ही नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NCOS) के नेतृत्व में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS), एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (AIU), फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (PCI) और इंडियन नर्सिंग काउंसिल (INC) के नाम से समकक्षता है।
 
BOSSE के अध्यक्ष डॉ. कुलदीप अग्रवाल  का कहना है कि BOSSE का मिशन शिक्षा को सार्वभौमिक बनाना और समाज में समानता और न्याय स्थापित करना है।