गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 16 sajid khan to make an exit from the show
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 15 जनवरी 2023 (13:44 IST)

बिग बॉस 16 : इस हफ्ते फैंस को लगा तीसरा झटका, श्रीजिता और अब्दू के बाद साजिद खान भी हुए बाहर

bigg boss 16
सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में मेकर्स एक के बाद एक ट्विस्ट दर्शकों के सामने पेश कर रहे हैं। बिग बॉस 16 के फैंस को इस हफ्ते बड़ा झटका लगा है। इस हफ्ते एक नहीं, बल्कि तीन कंटेस्टेंट्स शो से बाहर हो गए हैं। 

 
श्रीजिता डे और अब्दू रोजिक के बाद अब साजिद खान की भी 'बिग बॉस' के घर से छुट्टी हो गई है। जहा श्रीजिता डे शो से एलिमिनेट हो गईं तो वहीं अब्दू रोजिक ने बॉलिं‍टरी एक्सिट ले लिया। इसके बाद बिग बॉस 16 के मास्टमाइंड साजिद खान को भी फिनाले से पहले शो छोड़ना पड़ा है।
 
सोशल मीडिया पर साजिद खान का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह नम आंखों के साथ शो को अलविदा कहते नजर आ रहे हैं। वीडियो में गार्डन एरिया में एक सेटअप लगा हुआ है जहां बिग बॉस साजिद खान को ट्रिब्यूट देते हैं। बिग बॉस कहते हैं कि साजिद खान घर के इकलौते ऐसे कंटेस्टेंट हैं जिन्हें सभी घरवाले बराबर इज्जत देते हैं।
 
बिग बॉस के घर से विदा हुते हुए साजिद खान काफी इमोशनल दिखे। वह कहते हैं, जो-जो और जिस-जिस के साथ मेरे झगड़े हुए हैं, मैं हाथ जोड़कर उनसे माफी मांगना चाहता हूं लेकिन आप लोगों का बहुत सपोर्ट मिला। 
 
बताया जा रहा है कि साजिद खान भी अब्दू रोजिक की तरह कम वोट्स की वजह से नहीं, बल्कि अपने वर्क कमिटमेंट्स की वजह से शो से बाहर हुए हैं। जब साजिद ने 'बिग बॉस' के घर में एंट्री की तब से उनका खूब विरोध हो रहा था। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
बिग बॉस 16 : अब्दू रोजिक ने बताया क्यों लिया शो से वॉलंटरी एग्जिट?