गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Sikkim Professional University among top 100 higher education institutes in India
Written By

सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी भारत के शीर्ष 100 उच्च शिक्षा संस्थानों में

सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी भारत के शीर्ष 100 उच्च शिक्षा संस्थानों में - Sikkim Professional University among top 100 higher education institutes in India
गंगटोक। सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, गंगटोक को भारत के शीर्ष 100 शिक्षण संस्थानों में मान्यता दी गई है। यह मान्यता हाल ही में एसोचैम नेशनल काउंसिल ऑन एजुकेशन की ओर से 14 दिसंबर, 2022 को 'डिजिटल डिस्टींक्शन : टेक्नोलॉजी कन्फरमेंस टू एनईपी' पर नई दिल्ली में आयोजित एजुटेक समिट-100 कार्यक्रम में दी गई है।

सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी को यह मान्यता नए युग के तकनीकी समाधानों को लागू करने के लिए किए गए गंभीर एवं सराहनीय प्रयासों के लिए एसोचैम नेशनल काउंसिल ऑन एजुकेशन की ओर से प्रशंसा प्रमाण पत्र से सम्मानित कर दी गई है। सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की ओर से पुरस्कार स्वरूप यह प्रशंसा प्रमाण-पत्र लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. एके मिश्रा, एवीएसएम (सेवानिवृत्त) ने नई दिल्ली में आयोजित एजुटेक-100 शिखर सम्मेलन कार्यक्रम में प्राप्त किया।

सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी को नए युग के तकनीकी समाधानों को लागू करने के लिए किए गए गंभीर एवं सराहनीय प्रयासों के लिए एसोचैम नेशनल काउंसिल ऑन एजुकेशन की ओर से दिए गए प्रशंसा प्रमाण पत्र के लिए यूनिवर्सिटी के चेयरमैन हेमंत गोयल, प्रबंधन बोर्ड के सदस्य मुकेश गोयल, प्रो-वाइस चांसलर प्रो. जसवंत सोखी, रजिस्ट्रार, प्रो. रमेश कुमार रावत, विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न कॉलेज के प्रिंसिपल्स, प्रोफेसर्स, टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टॉफ सदस्यों ने खुशी व्क्त की। 
 
शिखर सम्मेलन में देश के जाने-माने प्रतिष्ठित सरकारी एवं निजी संस्थानों के एजुकेशनिस्ट, चांसर्ल्स, वाइस चांसलर्स, प्रिंसिपल्स, डीन्स, डायरेक्टर्स, सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों के प्रमोटर्स, एडटेक स्टार्ट-अप्स, स्टेक होल्डर्स एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया।