गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Anil Vij said Tejashwi Yadav's comparison of Bihar spurious liquor tragedy with other states is shameful
Written By
Last Modified: रविवार, 18 दिसंबर 2022 (19:30 IST)

तेजस्वी यादव का बिहार जहरीली शराब त्रासदी की तुलना अन्य राज्यों से करना शर्मनाक : अनिल विज

Anil Vij
गुरुग्राम। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने रविवार को कहा कि बिहार के उपमुख्यमंत्री द्वारा अपने राज्य में जहरीली शराब से होने वाली मौतों की तुलना भाजपा शासित राज्यों में अन्य जहरीली शराब त्रासदियों से करना शर्मनाक है।

विज ने कहा, बिहार के उपमुख्यमंत्री बहुत ही शर्मनाक बात कह रहे हैं। यदि आपने शराब पर प्रतिबंध लगा दिया है तो यह अच्छी बात है। लेकिन यह आपकी जिम्मेदारी है कि किसी भी राज्य से आपके राज्य में आने वाली शराब को रोका जाए।

वह हरियाणा और उत्तर प्रदेश से बिहार में की जाने वाली नकली शराब की आपूर्ति के मुद्दे पर तेजस्वी यादव के बयान के बारे में रविवार को गुरुग्राम में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। विज ने कहा, आप कह रहे हैं कि आप अपनी जिम्मेदारी निभाने में असमर्थ हैं और पूरी तरह से विफल हैं तथा अपनी कमजोरियों को दूसरों पर थोप रहे हैं।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर की सरगम कौशल बनीं मिसेज वर्ल्ड 2022, भारत में 21 साल बाद लौटा खिताब