पार्सल में शव भेजने का हैरतअंगेज मामला, पुलिस जुटी जांच में
Andhra Pradesh News : आंध्रप्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले से एक लोमहर्षक समाचार सामने आया है। यहां के पश्चिम गोदावरी जिले (Godavari district) में एक परिवार को पार्सल में शव (dead body in parcel) भेजने का हैरतअंगेज मामला सामने आया है। शव भेजने वाले ने एक पत्र भी भेजा है। इस पत्र में कहा गया है कि आपके परिवार के मुखिया ने सालों पहले कर्ज लिया था, जो अब ब्याज समेत 1.35 करोड़ रुपए होता है। अगर नहीं चुकाया तो बाकी घर वालों का भी यही अंजाम होगा।
ALSO READ: मणिपुर के जिरीबाम में 3 शव बरामद, इंफाल घाटी में तनाव बढ़ा
पुलिस के अनुसार यह शव किसी अज्ञात व्यक्ति का है और उसकी उम्र 45 वर्ष के आसपास है। जिला पुलिस अधीक्षक अदनान नईम आसमी के अनुसार गुरुवार की रात इस परिवार के निर्माणाधीन घर पर यह पार्सल भेजा गया। शव एक बक्से में था जिसे ऑटो से इस घर तक पहुंचाया गया।
तुलसी के पति करीब 10 साल पहले लापता हो गए थे जिसके बाद से वे घर नहीं लौटे हैं। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है।
Edited by: Ravindra Gupta