मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. 30 year old Kannada actor Shobitha Shivanna found dead at her home
Last Modified: सोमवार, 2 दिसंबर 2024 (12:05 IST)

30 साल की कन्नड़ एक्ट्रेस शोभिता शिवन्ना का निधन, अपार्टमेंट में लटका मिला शव

30 year old Kannada actor Shobitha Shivanna found dead at her home - 30 year old Kannada actor Shobitha Shivanna found dead at her home
साउथ इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। कन्नड़ टीवी और फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस शोभिता शिवन्ना का 30 साल की उम्र में निधन हो गया है। एक्ट्रेस का शव हैदराबाद स्थित उनके अपार्टमेंट में छत से लटका हुआ पाया गया। इस खबर के सामने आने के बाद पूरी इंडस्ट्री में शौक की लहर दौड़ पड़ी है।
 
खबरों के अनुसार शोभिता के पड़ोसियों से सूचना मिलने के बाद पुलिस अपार्टमेंट पहुंची और उनकी बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी उस्मानिया जनरल अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है‍ कि एक्ट्रेस ने 30 नवंबर को देर रात आत्महत्या की। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
 
शोभिता कर्नाटक के हसन जिले के सकलेशपुर की रहने वाली थीं। वह पिछले 2 साल से हैदराबाद में रह रही थीं। शोभिता टेलीविजन सीरियल ब्रह्मगंटु और निनिडेल में अपने किरदार से फेमस हुई थीं। उन्होंने कुछ फिल्मों में भी काम किया था। 
 
शोभिता शिवन्ना की मौत के बाद सोशल मीडिया पर उनका आखिरी पोस्ट वायरल हो रहा है। उन्होंने अपना आखिरी पोस्ट 16 नवंबर को यिका था। यह एक फेमस गाने का वीडियो था। इस वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने गिटार और म्यूजिक का इमोजी शेयर किया था। 
ये भी पढ़ें
52 साल की उम्र में भी बोल्डनेस के मामले में कई एक्ट्रेसेस को मात देती हैं कश्मीरा शाह, देखिए तस्वीरें