सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kashmera shah turns 50 actress bold photos viral on social media
Last Modified: सोमवार, 2 दिसंबर 2024 (12:46 IST)

52 साल की उम्र में भी बोल्डनेस के मामले में कई एक्ट्रेसेस को मात देती हैं कश्मीरा शाह, देखिए तस्वीरें

kashmera shah turns 50 actress bold photos viral on social media - kashmera shah turns 50 actress bold photos viral on social media
बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम कश्मीरा शाह 52 साल की उम्र में भी अपनी फिटनेस और बोल्डनेस से कई एक्ट्रेसेस को मात देती नजर आती हैं। कश्मीरा ने अपने पहले पति से तलाक के बाद कॉ‍मेडियन कृष्णा अभिषेक से शादी की थी।
 
कश्मीरा की पहली शादी फिल्म प्रोड्यूसर ब्रैड लिस्टमैन से हुई थी। दोनों का साल 2007 में तलाक हो गया था। कृष्णा और कश्मीरा की लव स्टोरी भी बेहद दिलचस्प है। एक इंटरव्यू के दौरान कश्मीरा और कृष्णा ने खुलासा किया था कि उनकी लव स्टोरी वन नाइट स्टैंड के बाद शुरू हुई थी। 
 
कृष्णा ने एक फिल्म पत्रिका को दिए इंटरव्यू में कहा था कि हम दोनों की शुरुआत वन नाइट स्टैंड से हुई। लेकिन उस रात के बाद, उसने मेरी बहुत ज्यादा केयर करना शुरू कर दी। मेरे लिए खाना लाने लगीं। कृष्णा भी कश्मीरा के प्रति आकर्षित हो गए और दोनों में रोमांस शुरू हो गया। 
 
कृष्णा को कश्मीरा की शादी और तलाक की बात भी पता चली, लेकिन वे तो कश्मीरा के हो चुके थे। दोनों में लंबा रोमांस चला। वे लिव इन में रहने लगे। शादी करना चाहते थे, लेकिन बताया जाता है कि कृष्णा के घर वाले इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे। उन्हें अपने परिवार की नाराजगी मोल लेना पड़ी, लेकिन कृष्णा ने कश्मीरा का साथ नहीं छोड़ा।
 
कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा ने साल 2013 में शादी रचाई थी। बाद में सरोगेसी के जरिए दो जुड़वा बेटों के माता-पिता भी बने। कश्मीरा उम्र में कृष्णा से 12 साल बड़ी हैं। 
ये भी पढ़ें
क्वीन ऑफ अल्टरनेटिव सिनेमा हैं तापसी पन्नी, एक्ट्रेस की एक से बढ़कर एक फिल्मों पर डालें नजर