सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vikrant massey announces retirement from acting says it is time to go back home
Last Updated : सोमवार, 2 दिसंबर 2024 (10:42 IST)

करियर के पीक पर विक्रांत मैसी ने किया एक्टिंग से संन्यास लेने का ऐलान, बोले- 2025 में हम आखिरी बार मिलेंगे

vikrant massey announces retirement from acting says it is time to go back home - vikrant massey announces retirement from acting says it is time to go back home
बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने अपनी दमदार एक्टिंग से इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है। उनकी पिछली रिलीज फिल्में '12वीं फेल' और 'द साबरमती रिपोर्ट' को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। लेकिन अब अपने करियर के पीक पर विक्रांत ने इंडस्ट्री से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 
 
विक्रांत मैसी ने सोशल मीडिया पर अपने लेटेस्ट पोस्ट से फैंस को हैरान कर दिया है। एक्टर ने देर रात पोस्ट शेयर करके बताया कि वह भविष्य में एक्टिंग से दूर रहकर एक पति, पिता और बेटा बनने का काम करेंगे। इसके बाद से विक्रांत के फैंस हैरान और मायूस हो गए है।
 
विक्रांत मैसी ने लिखा, नमस्कार, पिछले कुछ साल और उसके बाद के साल बहुत शानदार रहे हैं। मैं आपके अमिट समर्थन के लिए आप सभी को धन्यवाद देता हूं। लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता हूं, मुझे एहसास होता है कि अब घर वापस जाने का समय आ गया है। 
 
उन्होंने लिखा, एक पति, पिता और एक बेटे के रूप में। और एक एक्टर के तौर पर भी। तो आने वाले 2025 में हम आखिरी बार एक-दूसरे से मिलेंगे। पिछली 2 फिल्में और कई सालों की यादें। फिर से धन्यवाद। हर चीज के लिए सदैव आपका ऋणी।
 
विक्रांत मैसी के इस पोस्ट पर फैंस कमेंट करके उन्हें यह फैसला बदलने के लिए कह रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'ऐसा मत करो।' एक अन्य ने लिखा, 'आप करियर के पीक पर हो, ऐसा ना करो।' वहीं कई यूजर उनके अचानकर इस तरह का फैसला लेने की वजह पूछ रहे हैं। 
 
बता दें कि विक्रांत मैसी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी। उन्होंने धरम वीर, बालिका वधू और कुबूल है जैसे शोज में काम किया है। वह लूटेरा, दिल धड़कने दो और धपाक जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। विक्रांत जल्द ही '12वीं फेल' के प्रीक्वल 'जीरो से रिस्टार्ट' में दिखेंगे।