बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. pronography case raj kundra summoned by ed after raid in home
Last Modified: रविवार, 1 दिसंबर 2024 (13:09 IST)

राज कुंद्रा की मुश्किलें और बढ़ी, पोर्नोग्राफी केस में घर पर छापे के बाद ईडी ने अब भेजा समन

ED summons Raj Kundra
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। बीते दिनों पोर्नोग्राफी मामले में ईडी की टीम ने राज कुंद्रा के घर पर छापा मारा था। वहीं अब राज कुंद्रा को अश्लील फिल्मों के कथित वितरण से जुड़े धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। 
 
ईडी ने राज कुंद्रा के अलावा गहना वशिष्ठ समेत अन्य कई संदिग्धों को समन भेजकर इस हफ्ते जांच के लिए पेश होने का आदेश दिया है। केंद्रीय एजेंसी ने 29 नवंबर को कुंद्रा के मुंबई और उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में स्थित अन्य व्यक्तियों के परिसरों पर छापे मारे थे।
 
मई, 2022 का धनशोधन का यह मामला कुंद्रा और अन्य आरोपियों के खिलाफ दायर मुंबई पुलिस की कम से कम दो प्राथमिकियों और आरोपपत्र से जुड़ा है। इस मामले में कुंद्रा और कुछ दूसरे आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था तथा बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी।
 
राज कुंद्रा के खिलाफ यह धनशोधन का दूसरा मामला है। ईडी ने इस साल की शुरुआत में क्रिप्टो करंसी मामले में कुंद्रा और शेट्टी की 98 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी लेकिन दंपति को ईडी के इस कुर्की आदेश के खिलाफ बंबई उच्च न्यायालय से राहत मिल गई थी।
ये भी पढ़ें
रवीना टंडन की बेटी राशा और अजय देवगन के भजीते अमन करने जा रहे डेब्यू, फिल्म आजाद की रिलीज डेट आउट